News Details
News image

Valedictory Session of Faculty Development Program held at GCW, Sirsa


Posted on 27/08/2020

नई चुनौतियों के समक्ष स्टाफ़ को सक्षम देखकर संतोष की अनुभूति: डा. राजेश मेहता जीसीडब्ल्यू सिरसा का फैकल्टी डिवलपमेंट प्रोग्राम सम्पन्न सिरसा: 25 अगस्त: जिस प्रकार किसान के मन में अपनी पकी हुई फसल को देखकर और एक माँ को अपने बढ़ते हुए बच्चे को देखकर आनंद, गर्व एवं संतोष की अनुभूति होती है वैसी ही आज के दौर में नई चुनैतियों के समक्ष अपने स्टाफ़ को सक्षम देखते हुए मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है। यह विचार राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य डा. राजेश मेहता ने महाविद्यालय में आईटी सेल के तत्वावधान में ऑनलाइन शिक्षा के लिए सूचना एवं सम्प्रेषण संबंधी साधनों-संसाधनों की जानकारी विषय पर आयोजित फैकल्टी डिवलपमेंट प्रोग्राम के समापन सत्र में अपने अध्यक्षीय संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने महाविद्यालय के आईटी सेल के सदस्यों डा. रमनदीप, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. शिवानी, डा. मनीषा गर्ग, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील मेहता व कम्प्यूटर अनुदेशिका पूजा सचदेवा के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस टीम ने जिस कर्मठता, लग्न एवं आत्मीयता से स्टाफ़ को प्रशिक्षण प्रदान किया है वह काबिलेतारीफ़ है। इस अवसर पर स्टाफ़-सचिव डा. के के डूडी, डा. हरविंदर सिंह व प्रो. किरण ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव साँझा करते हुए इसे समस्त स्टाफ़ के किए ज्ञानवर्धक बताया और ऐसा मंच उपलब्ध करवाए जाने हेतु प्राचार्य डा. राजेश मेहता व प्रशिक्षण के लिए आईटी सेल के प्रति विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी स्टाफ़-सदस्यों को इ-प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईटी सेल के संयोजक डा. रमनदीप ने महाविद्यालय के आईटी सेल की पूरी टीम की ओर से प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ़ से मिले सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक़्त किया।