News Details
News image

??????????? ????? ??? ??????? ??? ????????????? 14, 15 ? 16 ????? ??


Posted on 01/01/2021

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं 14, 15 व 16 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं सांस्कृतिक समिति के सह-संयोजक डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई सांस्कृतिक समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार 14 जनवरी को भाषण, कविता उच्चारण, एकल-अभिनय, मिमिक्री, पीपीटी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, पेंटिंग व वाद्ययंत्र वादन, 15 जनवरी को सामान्य प्रश्नोत्तरी और 16 जनवरी को गायन व नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी संबंधित प्रभारियों के पास 12 जनवरी तक अपने नाम लिखवा सकेंगे। बैठक में डा. के के डूडी ने कहा कि सभी संबंधितजन विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा क्रमशः चार सौ, तीन सौ व दो सौ रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, सह-संयोजक डा. हरविंदर सिंह के अलावा प्रो. यशपाल रोज़, प्रो. यादविंदर सिंह, प्रो. शिवानी, प्रो. शिखा, प्रो. संदीप कुमार, डा. मनीषा गर्ग, डा. निर्मला, प्रो. सविता दहिया, प्रो. अनु, प्रो. किरण, डा. सतपाल बेनिवाल, प्रो. कपिल सैनी, प्रो. मुकेश सुथार व तबला वादक मनोहर लाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।