News Details
News image

Flag Ceremony on Independence Day


Posted on 15/08/2020

देश के नवनिर्माण हेतु संकल्प का पर्व है 15 अगस्त: डा. के के डूडी सिरसा: 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त अतीत से सबक़ लेते हुए वर्तमान में अपनी ज़िम्मेवारियों के निर्धारण व भविष्य के भारत के नवनिर्माण हेतु संकल्प लेते हुए नई उर्ज़ा एवं नए उत्साह के साथ जुटने का पर्व है। यह विचार राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के स्टाफ़ सचिव, सांस्कृतिक समिति संयोजक एवं वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डा. के के डूडी ने आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण उपरांत अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्षरत जाने-अनजाने क्रांतिवीरों को नमन करते हुए भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद प्रदान की। उन्होंने उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह शहीदों के सपनों के मुल्क़ के निर्माण में अपना यथा सम्भव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भी अपनी बनती ज़िम्मेवारी के निर्वहन का आह्वान किया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक स्टाफ़ सदस्यों व विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।समारोह समापन उपरांत सभी उपस्थितजन को प्रसाद वितरित किया गया।