News Details
News image

News


Posted on 23/11/2020

जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुआ 'वैली ऑफ़ वर्ड्स' कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजन अति-महत्वपूर्ण: प्राचार्य राम कुमार जांगड़ा सिरसा: 23 नवंबर: प्राचार्य राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका गिल के संयोजन में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में तीन दिवसीय 'अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव वैली ऑफ़ वर्ड्स' का आयोजन किया गया। प्रो. मोनिका गिल ने इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम के उद्धाटन-सत्र में इस तीन दिवसीय समारोह के विभिन्न सत्रों में आयोजित होने वाली विभिन्न ऑफलाईन व ऑनलाईन गतिविधियों के संबंध में विस्तार से अवगत करवाया। प्रो. मोनिका गिल ने कहा कि इन सत्रों में साहित्य व कला से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा द्वारा विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन को विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए अतिआवश्यक बताते हुए इसमें शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज़ करवाए जाने का आह्वान किया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के विभिन्न सत्रों में धन की बर्बादी, फायरसाइड चैट, इन सर्च ऑफ़ हीर, काल की अनंतता विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा-परिचर्चा आयोजित हुई। समापन-सत्र हिंदी अनुसंधान व खोज परंपरा के प्रवर्त्तक पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की स्मृति को समर्पित रहा जिसमें सहभागियों ने अनुसंधान व खोज से संबंधित विशेष ज्ञान अर्जित किया। इस आयोजन में सहभागियों ने पूरे लुत्फ़ के साथ आनंद उठाते हुए भरपूर ज्ञान अर्जित किया और इसे अपने लिए बहुत ही लाभप्रद बताया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य राम कुमार जांगड़ा ने ऐसे आयोजनों को विद्याथियों के सर्वांगीण विकास के लिए अतिआवश्यक एवं महत्वपूर्ण बताते हुए इस आयोजन की सफलता हेतु आयोजकों, सहभागियों, प्रतिभागियों व अन्य उपस्थितजन को मुबारकबाद प्रदान की।